Ear Pain Solution: आखिर क्यों दुखता है आपका कान, जाने कारण और निवारण 2024 में करे घर पर इलाज

कभी कभी अचानक से हमारे कान मे हमें भारीपन महसूस होता है ओर फिर कान दर्द करना शुरू कर देता है, अगर रात का समय हो ओर घर में कोई दवाई भी ना हो तो ऐसे में क्या करे की हमे कान के दर्द से राहत मिले चलिए आइए जानते है।

सरसों का तेल

    कई बार कान मे मेल जमा होने की वजह से भी कान मे दर्द होने लगता है,इसलिए अगर आप सरसों का तेल गर्म करके कान मे इसकी 3 से 4 बूंदे सावधानपूर्वक डालती है तो आपको कान के दर्द में राहत मिलेगी । ध्यान रहे की अगर भारीपन महसूस होके कान दर्द कर रहा हो तो ही इसे आजमाए।

    2. आई ड्रॉप का यूज

    अगर घर मे इयर ड्रॉप नही है तो आप आई ड्रॉप का यूज कर सकते है, ऐसा करने से भी आपको दर्द से राहत मिलेगी।

    आखिर क्यों होता है कान में दर्द?

    कान मे दर्द होना कोई बहुत बड़ी चिंता की बात नही है, कभी कभी सफाई ना करने की वजह या किसी छोटे मोटे इन्फेक्शन की वजह से कान दर्द करने लगता है। परंतु अगर दवाई लेने के बाद भी आराम नही है तो आपको अपने चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

    अस्वीकरण – यह जानकारी सिर्फ सलाह देने के लिए है इसका कोई दावा नही है की यह किस हद तक कारगर साबित हो सकती है। इसलिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें, हेल्थिजिंदगी इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा।

    Leave a Comment