अक्सर हमारे चेहरे पर काले लाल धब्बे पड़ जाते है जो कोई बहुत बड़ी चिंता की बात नहीं है परंतु सुंदरता के पहलू से देखा जाए तो ये झाई हमारे चेहरे को एक दम बदसूरत बना देती है जो हमे बहुत नेगेटिव भी महेसूस कराती है इसलिए अपने मन की शान्ति के लिए इनका इलाज बहुत जरूरी हो जाता है, तो चलिए जानते है की ये धब्बे क्यों होते है और घर पर ही हम कैसे इन्हें जड़ से ठीक कर सकते है।
image source – image search
लाल काले धब्बों के कारण और निवारण
आजकल के खान पान और भागदौड़ की जिंदगी मे हम अक्सर अपने ऊपर ध्यान देना भूल जाते है कि हमारी सेहत कैसी है हमारे लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर कितना असर पड़ता है इसको हम नजरंदाज कर देते है जो कि गलत बात है।
- जब चेहरे पर डेड सेल्स जमा हो जाए तो वे धब्बों की तरह नजर आते है।
- किसी क्रीम या होम मेड प्रोडक्ट के एलर्जिक रिएक्शन की वजह से भी ये समस्या फेस पर हो सकती है।
- खाने में विटामिन और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी ऐसा हो सकता है।
- ज्यादा स्ट्रेस लेने से भी काले धब्बे पड़ जाते हैं ।
डार्क सर्कल का इलाज आपके किचन के साथ
ग्रीन टी लीव+ 2 प्याज+1 लेमन। 1 चम्मच ग्रीन टी की पत्तियों को 1 कप पानी में उबालकर उसे ठंडा होने के लिए रख दें, दोनो प्याज कसकर उनका जूस निकाल ले, ग्रीन टी वाला पानी ठंडा होने के बाद उसे छानकर एक ग्लास में निकालकर उसमे प्याज का रस मिलाकर फिर उसमे 1 नींबू का रस मिलाकर इसे त्यार करे ओर ठंडा होने के बाद इसे अपने चेहरे पर आधे घण्टे तक रखे। ऐसा लगातार 1 वीक तक करने से आपका चेहरा एकदम चमक उठेगा।